scorecardresearch

रूस का दावा, यूक्रेनी फौज पर बरसाई दर्जनों मिसाइल

यूक्रेन-रूस जंग के 79 दिन बितने के बाद भी रूस का हमलावर तेवर जरा भी कम होता नहीं दिख रहा. यूक्रेन के डोनबास और खारकीव में रूसी सैनिकों ने जमकर बमबारी की है. रूस का दावा है कि उसने दर्जनों मिसाइल हमले कर यूक्रेन फौज को भारी नुकसान पहुंचाया है. लगभग तीन महिनों से रूस-यूक्रेन के बीच छीड़ी जंग में यूक्रेन पूरी तरह से टूट चुका है. लेकिन यूक्रेन किसी कीमत पर रूस के आगे घुटने टेकने को तैयार नहीं दिख रहा. नाटो और पश्चिमी देशों से मिल रहे सैन्य सहायता ने यूक्रेन को मजबूत करने का काम किया है.

Even after 79 days of the Ukraine-Russia war, the attacking attitude of Russia does not seem to be diminishing in the slightest. Russian troops bombarded Ukraine's Donbass and Kharkiv. Russia claims that it has inflicted heavy damage on the Ukrainian army with dozens of missile attacks. Ukraine has been completely broken in the war between Russia and Ukraine for almost three months. But Ukraine does not seem ready to succumb to Russia at any cost. Military aid from NATO and Western countries has worked to strengthen Ukraine.