scorecardresearch

रूस-यूक्रेन जंग का 120वां दिन, रूस ने किया 500 यूक्रेनी सिपाहियों को मारने का दावा

रूस यूक्रेन के बीच छीड़े जंग का आज 120वां दिन है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच यूक्रेन के ईस्ट सेंट्रेल और साउथ के इलाकों भीषण घमासान मचा है. रूस से सटे यूक्रेन के बॉर्डर वाले इलाकों में रूसी सेना ज्यादा हमलावर है. ब्रिटेन रणनीतिक तौर पर रूस की हार का दावा कर रहा है तो वहीं अमेरिका का कहना है कि पुतिन को मजबूरन घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ेगा नाटो यूरोपिय यूनियन और पश्चिमी देशों के लगाए प्रतिबंधों की वजह से रूस आर्थिक तौर पर भारी नुकसान का समाना करना पड़ रहा है. जंग की मौजूदा हालात को देखते हुए एक्पर्ट्स का कहना है दिन बीतने के साथ ही रूस अपने हमले को पहले की मुकाबले और तेज करेगा. बीते गुरुवार को रूसी हमलावरों ने यूक्रेन के कई इलाकों में जोरदार बमबारी की है.

Today is the 120th day of the war between Russia and Ukraine. There is a fierce battle between the armies of the two countries in the East Central and South areas of Ukraine. The Russian army is more aggressive in the areas bordering Ukraine with Russia. Britain is strategically claiming Russia's defeat, while the US says that Putin will be forced to kneel. Used to be. Looking at the current situation of the war, experts say that with the passage of the day, Russia will intensify its attack as compared to earlier. On Thursday, Russian bombers bombarded many areas of Ukraine.Ukraine crisis, Russia Ukraine Conflict, Russia, Ukraine, war, US, Vladimir Putin, Joe Biden, Russia attacks Ukraine, Russia army in Ukraine, Russia Ukraine war 2022, Russia Ukraine war update, Russia Ukraine war news, china, china on russia, China offers mediation,