scorecardresearch

Russia-Ukraine War: धमाकों से कीव में कोहराम, भारत सरकार के सामने कई चुनौतियां

लंबे तनाव के बाद रूस ने आज सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया. कई इलाकों में मिसाइल से हमले किए गए. रूस की फौज यूक्रेन के कई इलाकों में पहुंच चुकी है. कई पैराट्रूपर्स यूक्रेन के सैन्य ठिकाने पर उतारे गए हैं. यूक्रेन के कई गांव पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है. यहां सिलसिलेवार धमाके हो रहे हैं. इस बीच, बेलारूस बॉर्डर से भी रूस ने हमला बोल दिया. रूस अब तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है. दूसरी तरफ, NATO भी अब रूस के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इस बीच खबर है कि यूएन सुरक्षा परिषद शुक्रवार को रूस के खिलाफ और प्रतिबंधों का एलान करेगा. ऐसे हालात में भारत की क्या तैयारी है. क्योंकि 18 हजार से ज्यादा नागरिक यूक्रेन में हैं. इन नागरिकों के रेस्क्यू के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है. देखें ये खास बुलेटिन.

Russian troops have reached many areas of Ukraine. Many paratroopers have been landed at the Ukrainian military base. NATO is also now preparing for retaliatory military action against Russia. What is India's preparation in such a situation? Watch this report to know more about this story.