scorecardresearch

Russia-Ukraine War: आयात-निर्यात प्रतिबंधों के बावजूद रूस को हो रहा फायदा, देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें

रूस-यूक्रेन जंग को आज 114 दिन पूरे हो गए हैं. यूक्रेन के लगभग 50 से ज्यादा छोटे-बड़े शहर पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. इस बीच, रूस पर नाटो और पश्चिमी देशों का लगाया प्रतिबंध अब उनपर ही भारी पड़ता दिख रहा है. प्रतिबंधों के बाद भी रूस फायदे में है. रूस यूरोप को ऊर्जा निर्यात करके हर दिन 70 करोड़ डॉलर से अधिक कमा रहा है. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें.

Even after three months, the war between Russia and Ukraine is still underway. There seems no impact of western sanctions on Russia. Watch this video for all updates on Russia-Ukraine war.