scorecardresearch

यूक्रेन के लिए बड़ी मुसीबत, बेलारूस के रास्ते राजधानी कीव में घुस सकती है रूसी सेना

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले का आज 162वां दिन है. रूसी फौज हर अगले दिन यूक्रेन के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी करती दिख रही है. तो वहीं यूक्रेनी सेना भी मोर्चे से पीछे हटने का नाम नहीं ले रही. रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेर रखा है. जिसमें दक्षिण में क्रीमिया, उत्तर में बेलारूस और पूर्व में रूस से सटे इलाकों में रूसी सैन्य मौजूदगी बनी हुई है. बड़ी बात यह है कि इन तीनों मोर्चों पर हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच जबरजस्त घमासान छीड़ा है. बेलारूस में रूसी सेना ने बड़े पैमाने पर सेना और हथियारों की तैनाती की है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूसी सेना बेलारूस के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव में बहुत जल्दी घुस सकती है.

Today is the 162nd day of the Russian offensive against Ukraine. The Russian army seems to be creating great trouble for Ukraine every next day. So the Ukrainian army is also not taking the name of withdrawing from the front. Russia has surrounded Ukraine from three sides. In which there is a Russian military presence in Crimea in the south, Belarus in the north and areas adjacent to Russia in the east. The great thing is that in recent days, there has been a fierce battle between the armies of both the countries on these three fronts. The Russian army has deployed a large number of troops and weapons in Belarus. Experts say that the Russian army can enter Ukraine's capital Kyiv very quickly through Belarus.