scorecardresearch

Russia-Ukraine War: डोनेत्स्क के 10 इलाकों में रुसी एयर स्ट्राइक, हमले में 50 से ज्यादा निर्दोष यूक्रेनी नागरिकों की मौत

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले के आज 118 दिन पूरे हो गए हैं. दोनों देशों की सेनाओं के बीच घमासान जारी है. बीते मंगलवार को रूसी सिपाहियों ने यूक्रेन के दक्षिण में बसे शहर डोनेट्स्क के 10 अलग-अलग इलाकों में जमकर गोलाबारी की. डोनेत्स्क के स्थनीय मिलिट्री ने बताया कि रूसी सिपाहियों ने इन इलाकों में S-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए जमकर तबाही मचाई है. स्थानीय मिलिट्री प्रशासन का कहना है कि रूसी हमले से इलाके में कम से कम 50 से भी ज्यादा निर्दोष यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई है. और लगभग 100 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. रूसी हमले से हुए नुकसान का आंकड़ा जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन ने बताया कि रूसी हमले की वजह से इलाके के 21 रिहाइशी इमारतों समेत कई बुनियादी ढांचे पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं.

Today marks 118 days since the Russian offensive against Ukraine. The fighting between the armies of both the countries continues. On Tuesday, Russian soldiers opened fire in 10 different areas of the city of Donetsk, located in the south of Ukraine. The local military of Donetsk said that Russian soldiers have caused a lot of destruction in these areas using the S-300 anti-aircraft missile system. The local military administration says at least 50 innocent Ukrainian civilians have been killed in the area as a result of the Russian attack. And about 100 people have been seriously injured. Releasing a figure of damage caused by the Russian attack, the local administration said that many infrastructures, including 21 residential buildings in the area, were completely destroyed due to the Russian attack.