रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू इन दिनों नॉर्थ कोरिया के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच सैन्य मसलों और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि, रूस के रक्षा मंत्री नॉर्थ कोरिया में विक्ट्री डे के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं. वहीं इस कार्यक्रम में चीन का भी एक डेलिगेशन मौजूद है.
Russian Defense Minister Sergei Shoigu is on a tour of North Korea these days. During this, he met North Korean President Kim Jong Un. During this meeting, military issues and security were discussed between the two leaders. Let us tell you that the Defense Minister of Russia has attended North Korea as the chief guest on the occasion of Victory Day. At the same time, a delegation of China is also present in this program.