scorecardresearch

Putin Gift: पुतिन ने अलास्का में दिया गिफ्ट! मांगा था स्पेयर पार्ट्स... अमेरिकी शख्स को तोहफे में मिली नई यूराल मोटरसाइकिल

ट्रंपूतिन मुलाकात के बाद अलास्का के एक निवासी मार्क वारेन को रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से एक खास उपहार मिला। मार्क वारेन अपनी पुरानी यूराल मोटरसाइकिल चलाते थे, लेकिन अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उन्हें उसके स्पेयर पार्ट्स मिलने में कठिनाई हो रही थी। कुछ दिन पहले एक रूसी टीवी चैनल ने मार्क वारेन पर एक रिपोर्ट प्रसारित की थी, जिसमें उनकी इस समस्या का जिक्र किया गया था।