scorecardresearch

रूसी राष्ट्रपति को भायी भारत की विदेश नीति, पुतिन के बयान की पूरी दुनिया में चर्चा

रूस और भारत की दोस्ती जग जाहिर है. ये बात रूस-यूक्रेन जंग के बीच भी कई बार साबित हुई. अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की स्वत्रंत विदेश नीति की जमकर तारीफ की है. पुतिन के इस बयान की पूरी दुनिया में खूब चर्चा हो रही है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक दिन पहले मॉस्को में वल्दाई डिस्कशन क्लब की 19वीं वार्षिक बैठक में ये बातें कहीं. साथ ही उन्होंने यूक्रेन से जारी जंग के बीच परमाणु हमले की आशंका पर अपना रूख साफ किया और कहा कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर कोई परमाणु हमला नहीं किया जाएगा.

The friendship between Russia and India is obvious. This was proved many times even during the Russia-Ukraine war. Now Russian President Vladimir Putin has praised Prime Minister Narendra Modi and India's independent foreign policy.