scorecardresearch

खारकीव पर रूस का हमला, कल्चरल सेंटर बिल्डिंग काफी हद तक बर्बाद

यूक्रेन में जंग का आज 87वां दिन है. यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी ने रूस के हवाई हमले का नया वीडियो जारी किया है. ये वीडियो खारकीव के लोजोवा स्थित कल्चरल सेंटर बिल्डिंग पर हमले का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले धमाका होता है और फिर गहरे मटमैले धुएं का गुबार उठने लगता है. जहां पर रूस का हवाई हमला हुआ वहीं पास सड़क पर कुछ गाड़ियों की आवाजाही भी नजर आ रही है. तस्वीरें फिर से देखिये किस तरह धमाका होते ही धुएं का गुबार छाने लगता है. जब धुआं छंटता है तो खंडहर बन चुकी बिल्डिंग में तबाही साफ नजर आती है बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा इस हमले में तबाह नजर आता है. रूस के हमले ने खारकीव के लोजोवा स्थित कल्चरल सेंटर बिल्डिंग काफी हद तक बर्बाद कर दिया. यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव उन इलाकों में जहां रूस ने सबसे ज्यादा हमले किए हैं.

Today is the 87th day of the war in Ukraine. The State Emergency of Ukraine has released a new video of the Russian airstrikes. This video is of the attack on the Cultural Center building located in Lazova, Kharkiv. In the video you can see that first there is an explosion and then a thick cloud of smoke starts rising. Where the Russian air strike took place, the movement of some vehicles is also visible on the nearby road. Look at the pictures again, how soon after the explosion, a plume of smoke starts to cover. When the smoke dissipates, the destruction in the ruined building is clearly visible, a large part of the building is seen destroyed in this attack. The Russian attack largely destroyed the Cultural Center building in Lazova, Kharkiv. Kharkiv, Ukraine's second largest city, is one of the areas where Russia has carried out the most attacks.