स्पेन में इन दिनों फेमस एंड फर्मेन उत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव एक हफ्ते तक चलता है. स्पेन के पम्पुलना शहर में बुल रेस होती है. इस बुल रेस के दौरान लोग सांडों से दो दो हाथ करते हैं. इस फेस्टिवल में शामिल लोग सफ़ेद कपड़े और लाल स्कार्फ पहने हुए नज़र आते हैं. हवाई फायर के बाद बाड़े का गेट खोल दिया गया. गेट खुलते ही सांडों का झुंड तेजी से दौड़ लगाता हुआ बाहर निकल आया. तेजी से भागते हुए ये सभी सांड चंद सेकंड में सड़क पर आगे दौड़ रहे लोगों के बेहद करीब पहुँच गए. इसके बाद रोमांच का मुकाबला शुरू हुआ. इंसानों की भीड़ इन बुल्स से बचने के लिए इधर उधर मूव करती नजर आई जबकि ये सांड लगातार भीड़ का पीछा करते रहे.