सऊदी अरब, जो अपने गर्म रेतीले रेगिस्तान के लिए जाना जाता है, अब एक ऐसे इलाके के लिए भी पहचान बना रहा है जहां की आब-ओ-हवा बिल्कुल अलग है. सऊदी अरब के असीर इलाके में रजाल अल्मा की हरी भरी पहाड़ियों के बीच एक अनोखी इमारत और उसका परिसर दूर दूर से आने वाले सैलानियों की पसंदीदा सैरगाह बना हुआ है. पेशे से इंजीनियर मोहम्मद अल अलमेही ने अपने इस पुश्तैनी घर को अब टूरिस्ट अट्रैक्शन में बदल दिया है. देखिए रिपोर्ट.