भारत में सनातन पर दिए तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के बयान के बीच अमेरिका में एक फ़ैसला हुआ जो भारत में सुर्ख़ियां बन गया. दरअसल वहां के एक शहर में 3 सितंबर को 'सनातन धर्म दिवस' घोषित किया गया. अमेरिका के लुइसविले शहर के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग की ओर से डिप्टी मेयर बारबरा सेक्स्टन ने ये ऐलान किया. वहां के एक हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम उत्सव आयोजित किया गया था. इसी दौरान ये घोषणा की गई. इसी कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, श्रीश्री रविशंकर और साध्वी भगवती सरस्वती समेत कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं.
Between the statement of Tamil Nadu Minister Udayanidhi on Sanatan in India, a decision was taken in America which became headlines in India. In fact, September 3 was declared 'Sanatan Dharma Divas' in a city there