scorecardresearch

P&G को मिला पहला भारतीय CEO, शैलेश येजूरीकर संभालेंगे कमान

भारतीय प्रोफेशनल्स का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. इसी क्रम में प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने शैलेश येजूरीकर को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है. शैलेश येजूरीकर 1 जनवरी 2026 से P&G की कमान संभालेंगे. वह वर्तमान में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं और मौजूदा सीईओ जॉन की जगह लेंगे. 58 वर्षीय शैलेश मुंबई में जन्मे और हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने मुंबई के कॉलेज से ग्रेजुएशन और आईआईएम लखनऊ से एमबीए की डिग्री हासिल की है. शैलेश ने 1989 में भारत में P&G में असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने अपने 36 साल के करियर में कंपनी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. 188 साल पुरानी P&G कंपनी के इतिहास में शैलेश पहले भारतीय होने के साथ-साथ पहले एशियाई भी हैं, जिन्हें कंपनी की बागडोर सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति ने भारतीय मूल के उन सीईओ की सूची में एक और नाम जोड़ा है, जिसमें गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला जैसे नाम शामिल हैं.