scorecardresearch

Russia-China Snowfall: रूस और चीन में जमकर हो रही बर्फबारी, मॉस्को की सड़कों पर बर्फ ने जमाया कब्जा

इन दिनों रूस की राजधानी मॉस्को बर्फबारी से नहाई हुई है. एक चक्रवाती तूफान ने मौसम का मिजाज बदला और फिर मौसम ने मॉस्को की तस्वीर बदल दी. अब वहां सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. सैर सपाटे के शौकीनों को ये मौसम बेहद पसंद आ रहा है. बर्फ से पटी सड़कों पर लोग गाड़ियां दौड़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं लूनर न्यू ईयर की तैयारी में जुटे चीन में भी काफी बर्फबारी हुई है. और अब लूनर न्यू ईयर से पहले चीन में सड़कों से बर्फ हटाने का काम तेज हो गया है. एयरपोर्ट और बुलेट ट्रेन के ट्रैक को साफ करवाया जा रहा है, ताकि लोग अपनों के साथ जश्न मनाने के लिए पहुंच सकें.

There is heavy snowfall in Moscow, the capital of Russia. Due to which the entire area is covered with a white sheet of snow. People who are fond of traveling are liking it very much.