scorecardresearch

Spain: स्पेन के पंप्लोना शहर में जारी है फेमस एंड फर्मिन उत्सव... सांडों से दो-दो हाथ करते हैं लोग

स्पेन के पंप्लोना शहर में इन दिनों फेमस एंड फर्मिन उत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव एक हफ्ते तक चलता है. इस उत्सव का मुख्य आकर्षण बुल रेस है, जिसमें लोग सांडों के साथ दौड़ते हैं और उनसे दो-दो हाथ करते हैं. इस फेस्टिवल में शामिल लोग सफ़ेद कपड़े और लाल स्कार्फ पहने हुए नजर आते हैं. बुल रेस के दौरान बाड़े का गेट खुलते ही सांडों का झुंड तेजी से बाहर निकल आता है और चंद सेकंड में सड़क पर दौड़ रहे लोगों के बेहद करीब पहुंच जाता है. लोग इन सांडों से बचने के लिए इधर-उधर भागते हैं. सांड लगातार भीड़ का पीछा करते रहते हैं.