अर्जेंटीना में अगस्त महीने में चिल्ड्रेन डे मनाया जाता है. इस बार वहां के लोगों ने चिल्ड्रेन डे पर एक खास पहल की. अर्जेंटीना की राजधानी में कई लोग सुपरहीरो और मशहूर कार्टून कैरेक्टर की ड्रेस पहनकर एक अस्पताल पहुंचे. इनमें हरा मास्क और पीला सूट पहने दी मास्क भी था, जबकि मशहूर कार्टून कैरेक्टर पिकाचू, बैटमैन और मिकी माउस समेत कई अन्य भी शामिल थे. सांता क्रॉस बने कलाकार गुब्बारों से सजी अपनी बाइक पर खिलौनों का बड़ा सा थैला लेकर पहुंचे. इन सभी ने अपनी मोटरसाइकिल को ब्यूनसाइर के एक अस्पताल के बाहर रोका. अस्पताल में भर्ती बच्चों ने इन मोटरसाइकिल सवारों का खुशी खुशी स्वागत किया. सभी ने बच्चों को टॉफी और खूब सारे खिलौने बांटे. बच्चों ने सुपरहीरो और कार्टून कैरेक्टर बने इन लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई और उनसे हाथ मिलाया. काफी देर तक मौज मस्ती भी की. इस कोशिश के जरिए दरअसल, इन बीमार बच्चों को कुछ पल खुशी देने की कोशिश की गई.