पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कभी मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के बेटे, तो कभी उसके बहनोई के पाकिस्तान में अगवा किए जाने की खबरें वायरल हो रही हैं.उसके बहनोई के कराची में मारे जाने के वीडियो और फोटो भी पोस्ट किए जा रहे हैं.लेकिन खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से ज्यादातर खबरें या तो गलत हैं..या फिर जान बूझकर इनमें झूठ परोसा गया है.
In recent days, a series of claims, including headlines like 'Hafiz Saeed's son kidnapped and killed in Pakistan. Watch the Video to know more.