scorecardresearch

दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी BJP की अमेरिकी मीडिया ने की जमकर तारीफ

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी की अमेरिकी मीडिया में जमकर तारीफ की गई है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में लिखे एक लेख में बीजेपी को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी बताया गया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल में लिखे अपने लेख में वाल्टर रसेल मीड ने बीजेपी के बारे में कहा है कि इस पार्टी को कम नहीं आंका जा सकता है. लेख के मुताबिक, 2014 और 2019 में बंपर जीत के बाद, 2024 में बीजेपी फिर से बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. लेख में कहा गया है कि आने वाले समय में बीजेपी तेजी से भारत में अपना दबदबा बनाएगी. आर्टिकल में ये भी कहा गया है कि इस समय भारत एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है. 17 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से 9 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ता जुड़े हैं.

The world's largest party BJP has been praised fiercely in the American media. In an article written in the American newspaper Wall Street Journal, BJP has been described as the most important political party in the world. In his article written in the Wall Street Journal, Walter Russell Mead has said about BJP that this party cannot be underestimated. According to the article, after bumper victories in 2014 and 2019, the BJP is again heading towards a big win in 2024. BJP is the largest party in the world today with more than 17 crore workers, while more than 9 crore workers are associated with the Communist Party of China.