बचपन में लगभग आप सभी ने कागज के हवाई जहाज़ उड़ाए होंगे. स्कूल की फ्री पीरियड में ये हवाई जहाज़ ही फेवरेट गेम हुआ करते थे. हालांकि इन्हीं . अमेरिका के इंडियाना में तीन युवा इंजीनियर्स ने ये कमाल कर दिखाया. कागज के हवाई जहाजों की वजह से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. इंडियाना के क्राउन पॉइंट शहर में गैरेट जेंस, नाथन एरिक्सन और डिल्लॉन रबल ने साथ मिलकर एक रिकॉर्ड बनाया. दरअसल एयरोस्पेस जायंट बोइंग के इन तीन इंजीनियर्स ने पेपर प्लेन को हवा में फेंका, जिसने 88.31 मीटर की दूरी तय की. दरअसल इसकी तैयारी इन लोगों ने पिछले साल शुरू की. जब कई तरह के पेपर हवाई जहाजों की मदद से हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट डिजाइन किए गए, जो 5 गुना ध्वनि की रफ्तार के साथ दूरी तय कर सकते हैं.
In Indiana, USA, three young engineers did this amazing thing. A world record has been made because of paper airplanes. Garrett Jens, Nathan Erickson and Dillon Rubble teamed up to set a record in the town of Crown Point, Indiana. Actually, these three engineers of aerospace giant Boeing threw the paper plane in the air, which covered a distance of 88.31 meters. Actually these people started its preparation last year. When hypersonic aircraft were designed with the help of many types of paper airplanes, which can cover the distance with 5 times the speed of sound.