scorecardresearch

La Tomatina: Spain में 'ला टोमाटिना' का रोमांच, दुनिया भर के लोगों ने लिया हिस्सा

आज हम एक खेल की बात करते हैं जो अपने अनूठे अंदाज की वजह से खास पहचान रखता है. स्पेन(Spain) में आज ला टोमाटिना(La Tomatina 2024) यानि टोमैटो फाइट फेस्टिवल(unique festival for Spain) मनाया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी इस अनोखे उत्सव में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के लोग यहां पहुंचे थे. जो एक दूसरे पर टमाटर फेंकते नजर आए. टोमैटो फाइट यहां का बेहद पॉपुलर फेस्ट है जिसे हर साल अगस्त महीने के आखिरी बुधवार(Wednesday) को मनाया जाता है.