क्रोएशिया में इन दिनों तापमान 30 डिग्री के पार है. इसके बावजूद, सैलानियों की भारी भीड़ समंदर में मस्ती करती दिख रही है. पर्यटक पानी में डाइव लगा रहे हैं, तैराकी का आनंद ले रहे हैं और वाटर गेम खेल रहे हैं. कई सैलानी बॉटलिंग की मस्ती में चूर हैं तो कुछ अपनी कलाबाज़ियों से सबका ध्यान खींच रहे हैं. यहां आए सैलानियों में जैसे होड़ मची है कि कौन कितनी ऊंची डाइव लगा सकता है. बड़े और बच्चे सभी मौज मस्ती में डूबे हुए हैं. लोगों ने इन पलों की तस्वीरें भी बनाईं. सुबह से शाम तक लोगों की मस्ती का सिलसिला जारी रहा. सूरज ढलने के बाद भी सैलानियों का जोश कम नहीं हुआ. ऐसा लगता है जैसे गर्मी तो सिर्फ बहाना है, इन्हें तो बस समंदर में मस्ती करने जाना है.