scorecardresearch

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन का दावा, 48 घंटों में खत्म हो जाएगी जंग

रूस-यूक्रेन जंग को 60 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. इस दौरान कई बार जंग खत्म होने की अटकलों ने जोर पकड़ा. लेकिन अभी तक ये अटकलें सच साबित नहीं हुईं हैं. दिन गुजरते गए और जंग और भीषण होती गई और दोनों देशों को इस जंग में अपने सैकड़ों सैनिक गंवाने पड़े, मगर हथियार किसी ने भी नहीं डाले. अब इस जंग के खत्म होने को लेकर एक नया दावा तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने किया है. देखिए ये रिपोर्ट.

It has been more than 60 days since the Russia-Ukraine war. During this many times the speculation about the end of the war gained momentum. But so far these speculations have not proved to be true. Days passed and the war became more and more fierce and both the countries had to lose hundreds of their soldiers in this war, but no one laid down weapons. Now Turkish President Tayyip Erdogan has made a new claim about the end of this war. See this report.