scorecardresearch

London में भारतीय उच्‍चायोग पर हुए हमले को लेकर ब्रिटेन सरकार का आया बयान, देखिए दुनिया की बड़ी खबरें

लंदन में भारतीय उच्‍चायोग पर ख़ालिस्तान समर्थकों के हंगामे पर भारत की सख़्त आपत्ति के बाद ब्रिटेन अब ज़रूरी क़दम उठाने को तैयार हो गया...ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने बताया कि जो भी हुआ उसे सही नहीं ठहराया जा सकता...साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि भारतीय उच्‍चायोग की सुरक्षा की समीक्षा के लिए लंदन पुलिस से बात की जा रही है. इसके अलावा ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लंदन में भारतीय उच्चायोग और नई दिल्ली में भारत सरकार के साथ संपर्क में हैं.

After India's strong objection to the uproar by Khalistan supporters at the Indian High Commission in London, Britain is now ready to take necessary steps... British Foreign Minister James Cleverly told that whatever happened cannot be justified