scorecardresearch

UK Voting Age: ब्रिटेन में 16 साल के युवाओं को मिला वोट का अधिकार, खुशी की लहर

ब्रिटेन में मतदान के अधिकार को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है. अब 16 से 17 साल की उम्र के लड़के-लड़कियां भी वोट दे पाएंगे. लेबर पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान जो वादा किया था, उसे अब केयर स्टार्मर सरकार अमल में ला रही है. अगले राष्ट्रपति चुनाव से मतदान की आयु 18 साल से घटाकर 16 साल की जा रही है. इस कदम का मकसद चुनावी व्यवस्था में लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाना है. हालांकि, स्कॉटलैंड और वेल्स में 16 साल के लोग पहले से ही स्थानीय और क्षेत्रीय चुनावों में मतदान करते आए हैं, लेकिन अब यह पूरे यूके में लागू होगा. इस बदलाव से 16 से 17 साल की उम्र के युवाओं में खुशी है. एक युवा ने कहा, 'मुझे लगता है कि बहुत से लोगों की, कम उम्र से ही, बहुत मजबूत राय होती है और वे सोचते हैं कि उनकी राय सुनी जानी चाहिए और मुझे लगता है कि भले ही हम युवा हैं, यह महत्वपूर्ण है' ब्रिटेन अकेला देश नहीं है जहां 16 साल की उम्र में मतदान का अधिकार है. ब्राजील, ऑस्ट्रिया, माल्टा, बेल्जियम, क्यूबा, अर्जेंटीना, इक्वाडोर और निकारागुआ जैसे देशों में भी वोटिंग की कानूनी उम्र सीमा 16 साल है. भारत में मतदान की न्यूनतम उम्र 18 साल है, जबकि जर्मनी में यूरोपीय संसद के चुनावों के लिए मतदान की आयु 16 साल है, लेकिन आम चुनावों के लिए 18 साल ही है.