scorecardresearch

UK Weather: इंग्लैंड में भीषण बर्फबारी, गाड़ियों और मकानों की छतों पर जमी बर्फ..बच्चे ले रहे स्केटिंग का मजा

इन दिनों उत्तरी इंग्लैंड भी भीषण बर्फबारी से घिरा हुआ है. ड्रोन से लिए गए वीडियो में आपको पूरा शहर बर्फ के आगोश में समाया दिखा. आसमान से देखने पर ऐसा लगा, जैसे किसी ने शहर को सफेद चादर ओढ़ा दी हो. बर्फ से पटी सड़कों के बीच लोग गाड़ियां चलाते दिख जाएंगे. ये बर्फ लोगों के लिए चुनौती का सबब बनी हुई है और वो अपनी गाड़ियों और मकानों की छतों से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं. कई जगह तो इतनी बर्फ जम गई कि, गाड़ियों को धक्का लगाकार निकालना पड़ा. हालांकि बच्चों के लिए बर्फबारी खुशियों के पल लेकर आई है. कई बच्चे बर्फ में स्केटिंग करते दिखे.

Heavy snowfall continues in Northern England. People are busy removing snow from the roofs of vehicles and houses. In many places, so much snow accumulated that vehicles had to be pushed out. Watch the Video to know more.