आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई इंसानी जरुरतों को पूरा करने में पूरी तरह रच बस गया है. अब तो इसकी पहुंच कूटनीति की दुनिया तक हो गई है. यूक्रेन ने अपनी पहली फीमेल एआई प्रवक्ता को लॉन्च किया है. ये फीमेल प्रवक्ता विदेश मंत्रालय के लिए लॉन्च की गई है. जो युद्ध संबंधी अपडेट दिया करेगी.
Now Artificial Intelligence has also taken part in the ongoing war between Ukraine and Russia. According to a report published in 'Daily Mail', Ukraine has started an AI spokesperson.