scorecardresearch

चीन ताइवान में रार, दुनिया में हाहाकार

अक्सर युद्ध दो देशों के बीच ही होता है. लेकिन उसका असर सिर्फ उन देशों पर ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों की आर्थिक सेहत पर भी पड़ता है. ताइवान पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर्स का बड़ा सप्लायर देश है. ताइवान से दुनिया की बड़ी कंपनिया सेमीकंडक्टर्स खरीदती हैं. लेकिन अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो दुनिया में त्राहिमाम मच जाएगा क्योंकि मोबाइल, लैपटॉप, ऑटो मोबाइल सब पर संकट गहरा जाएगा और दुनियाभर में हजारों कंपनियां बंद होने के कगार पर पहुंच जाएंगी.

U.S. House Speaker Nancy Pelosi may have left Taiwan but the visit has cast a spotlight once again on the island’s critical role in the global chip supply chain and in particular on the world’s biggest chipmaker, Taiwan Semiconductor Manufacturing Co.