scorecardresearch

US President New Private Jet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बदल रहे एयरफोर्स वन, ये देश गिफ्ट में दे रहा जंबो जेट, जानिए इसकी खासियत

रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी आगामी कतर यात्रा के दौरान कतर का शाही परिवार $40 करोड़ का लक्ज़री बोइंग 747-8 जम्बो जेट तोहफे में दे सकता है। 'दी फ्लाइइंग पैलेस' के नाम से मशहूर इस विमान में मास्टर बेडरूम, कॉन्फ्रेंस एरिया और कई लाउंज हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस या कतर की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह विमान एयर फोर्स वन का विकल्प बन सकता है।