scorecardresearch

US Golden Dome: अमेरिका बनाएगा सबसे ताकतवार डिफेंस सिस्टम, गोल्डन डोम से US का कोना-कोना होगा सेफ, जानिए इसकी खासियत

अमेरिका 'गोल्डन डोम' नामक एक नया मिसाइल डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहा है, जो इजराइल के आयरन डोम से काफी उन्नत और स्पेस-बेस्ड बताया जा रहा है। इसे चीन और रूस की हाइपरसोनिक मिसाइलों समेत एआई-आधारित खतरों का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है; इसके बारे में कहा गया है कि "यह एक बहुत बड़ा गेम चेंजर होगा" और इसे विकसित होने में तीन साल लग सकते हैं। इस विकास से दुनिया में मिसाइल डिफेंस सिस्टम की दौड़ तेज हो सकती है, जबकि भारत के पास भी एस-400 और स्वदेशी आकाश जैसे डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं।