scorecardresearch

पिछले 30 सालों में 28 विमान हादसे का शिकार, पिछले हादसों से सबक क्यों नहीं लेता नेपाल

नेपाल में विमान हादसे की ये तस्वीर डरावनी हैं, दर्दनाक हैं. पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से करीब 10 सेकेंड पहले 68 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे पर डिटेल रिपोर्ट अभी नहीं आई है. लेकिन नेपाल में फ्लाइट से जुड़े खतरों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. एक ऐसा देश जहां दुनिया भर से लोग घुमने के लिए जाते हैं. हर साल अच्छी खासी तादाद में भारतीय भी फ्लाइट से नेपाल जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार हो रहे प्लेन हादसों ने चिन्ता और सवाल एक साथ खड़े कर दिए हैं..इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर हॉर्न बजाया जाए.

These pictures of the plane crash in Nepal are scary, painful. About 10 seconds before landing at Pokhara airport, the plane carrying 68 passengers fell victim to the accident. The detail report on this accident has not come yet. But once again serious questions have arisen on the dangers related to flights in Nepal. A country where people from all over the world go to visit. Every year a good number of Indians also go to Nepal by flight. But for the last few years, the frequent plane accidents have raised concern and questions together.. That's why it is necessary to sound the horn regarding this.