scorecardresearch

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च Kim Jong Un उन का भावुक होने का वीडियो वायरल, देखिए दुनियाभर की और भी खबरें

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जॉन्ग उन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें वो भावुक नज़र आए. दरअसल उन्होंने अपने देश में जन्म दर में बढ़ोतरी पर ज़ोर दिया. उन्होंने उत्तर कोरियाई महिलाओं से ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की. जब वो इसको लेकर अपील कर रहे थे, उस समय उनकी आंखों से आंसू भी छलक आए

A video of North Korea's supreme leader Kim Jong Un went viral on social media. He looked emotional in this. In fact, he emphasized on increasing the birth rate in his country. He appealed to North Korean women to have as many children as possible. When he was appealing about this, tears welled up in his eyes.