आइसलैंड में एक ज्वालामुखी फूट पड़ा. जिसके बाद उस ज्वालामुखी के अंदर से लावा ऊपर की तरफ उठता दिखा. साथ ही धुएं का गुबार भी वहां नजर आया. दूर से देखने पर ये नजारा ऐसा लग रहा था, जैसे कोई एनिमेशन पेटिंग हो. वहां इस ज्वालामुखी की वजह से चार हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.
A volcano erupted in Iceland. After which lava was seen rising upwards from inside that volcano. Besides, a cloud of smoke was also seen there.