फैक्ट चेक में हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की सच्चाई सामने लाते हैं। इस कड़ी में, नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो जुलाई 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है और पाचरे त्योहार के दौरान नक्सल भगवती यात्रा की एक परंपरा को दर्शाता है। इसका नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं है। एक एक्स यूज़र ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'गुस्सा अगर सरकार से है तो निशाना पशुपतिनाथ मंदिर क्यों?