इजरायल(Israel) कभी भी ईरान(Iran) के सामरिका ठिकानों को निशाना बना सकता है. लिहाजा ईरान(Iran) भी जंग की तैयारी में जुट गया है. तेहरान के पेट्रोल पंप पर लंबी लंबी लंबी कतारें इस बात की ओर ही इशारा कर रही हैं. इजरायल ईरान को पहले ही परिणाम भुगतने की धमकी दे चुका है. ऐसे में हमारा सवाल है कि ईरान के हमले के बाद इजरायल का प्लान क्या है.