इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में पहली मिसाइल कब बनी. किसी देश ने मिसाइल निर्माण में पहला कदम रखा था. दरअसल दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी ने एक गांव को ही मिसाइल फैक्ट्री में बदल दिया था. वॉल्टर डॉर्नबर्गर और वॉन ब्रॉन नाम के दो इंजीनियरों ने नाजी सेना के लिए मिसाइल बनाई थी. बैलिस्टिक मिसाइल एक तरह का वी 2 रॉकेट था. जीएनटी पर देखिए रॉकेट निर्माण का पूरा इतिहास.
In this video knows the history of first missile. who made the first missile in the world and how its connected with Germany.