अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी, PM मोदी के स्वागत के लिए पहुंचीं. फिर उन्हें 19 तोपों की सलामी दी गई. व्हाइट हाउस में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए, जिनमें हिंदी फिल्मों के गीत भी गाए गए.
Witness the strong relations between India and America. When the President of America, who is called a super power, himself arrived to receive PM Modi, the world kept watching.