scorecardresearch

सऊदी अरब में पहली बार, मक्का-मदीना के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाती नजर आएंगी महिलाएं

सऊदी अरब में औरतें नई क्रांति कर रही हैं. यहां नकाबपोश महिलाएं अब बुलेट ट्रेन चलाती हुई नजर आएंगी. बता दें कि सऊदी में महिलाओं को 4 साल पहले ही ड्राइविंग करने की अनुमति मिली थी. सऊदी अरब रेलवेज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि अब महिलाएं बुलेट ट्रेन भी चलाएंगी. जल्द ही महिलाएं यहां मक्का से मदीना तक तेज रफ्तार में बुलेट ट्रेन चलाते दिखने वाली हैं.

Women in Saudi Arabia will soon be seen driving bullet trains between Mecca and Medina.