scorecardresearch

Israel Hamas War: इजरायल-हमास जंग में दो हिस्सों में बंटी दुनिया, जानें कौन है किसके साथ

आतंकवाद से परेशान कई देश इजरायल के समर्थन में हैं तो फिलिस्तीन के लिए इंसाफ की मांग करने वाले देशों की संख्या कम नहीं है. दुनिया के ताकतवर देश अमेरिका इजरायल का ना सिर्फ खुलकर समर्थन कर रहा है बल्कि इजरायल को जंग के लिए साजोसामाज तक उपलब्ध करा रहा है. यही नहीं अमेरिका ने आतंकवाद का साथ देने वालों को चेतावनी भी दी है. इधर दुनिया के एक और ताकतवर देश रूस ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए मौजूदा स्थिति के लिए सीधे तौर पर अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है.

In this video experts explains why Arab country is supporting Palestine. Russia also came in a support of Palestine and why America and India are supporting Israel.