शनिवार को इंग्लैंड के सरे में एक बुजुर्ग महिला ने अपना 116वां जन्मदिन मनाया. एथिल कैटरम ने 21 अगस्त को अपना 115वां साल पूरा किया. गिन्नीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज जीता जागता इंसान करार दिया. नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम में सेल दिस वीक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 10,000 शिप ने शिरकत की. यह दुनिया का सबसे बड़ा शिप इवेंट है. अमेरिका में सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों और बिल्लियों के पुनर्वास के लिए अनोखा कदम उठाया गया. देखिए