कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अचानक आए बदलाव और नई शुरुआत का सप्ताह होने वाला है. शनि आपकी ही राशि में हैं, इसलिए जिम्मेदारी भी ज्यादा है और फल भी बड़ा मिलेगा. गुरु का गोचर अभी भी चौथे भाव में है, घर-मन में शांति रहेगी, पर थोड़ी बेचैनी भी रहेगी.
क्रिएटिव लोगों के लिए गोल्डन टाइम
8-9 दिसंबर को चंद्रमा आपकी राशि पर ही गोचर करेगा, यानी मन में ढेर सारे नए आइडिया आएंगे. जो लोग टेक्नोलॉजी, मीडिया, NGO या रचनात्मक क्षेत्र में हैं, उनके लिए ये दो दिन गोल्डन हैं. 10-11 दिसंबर को अचानक कोई पुराना प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो सकता है या कोई नया ऑफर आ सकता है. बॉस या क्लाइंट आपकी ईमानदारी और अलग सोच से प्रभावित होंगे. व्यापारियों को 13-14 दिसंबर को पार्टनरशिप या नया डील फाइनल करने का शुभ मुहूर्त है.
सोना व प्रॉपर्टी में निवेश बेहतर रहेगा
धन के मामले में सप्ताह मध्यम से अच्छा है. 9 दिसंबर तक खर्चे ज्यादा रहेंगे, खासकर दोस्तों की मदद या गैजेट्स पर. 11 दिसंबर के बाद अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, कोई पुराना पैसा वापस आएगा या लॉटरी-इनाम जैसा कुछ भी हो सकता है. निवेश करना चाहते हैं तो 12 दिसंबर के बाद सोने या प्रॉपर्टी में विचार करें, फायदा होगा.
वैवाहिक जीवन रहेगा रोमांटिक
प्यार में यह सप्ताह थोड़ा उलझन भरा, लेकिन अंत में मीठा है. 8-10 दिसंबर तक पार्टनर से गलतफहमी हो सकती है, क्योंकि आप अपनी दुनिया में खोए रहेंगे. खुलकर बात करें. विवाहित कुंभ वालों को जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा, खासकर 12-13 दिसंबर को रोमांटिक डेट या सरप्राइज प्लान हो सकता है. सिंगल लोगों के लिए 14 दिसंबर को किसी पुराने दोस्त के जरिए नया कनेक्शन बनने के जबरदस्त योग हैं, दिल थोड़ा खुला रखें.
ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य का ध्यान रखें
सप्ताह में घुटने व कमर का पुराना दर्द परेशान कर सकता है. ठंड से बचें, गरम पानी में सेंधा नमक डालकर पैर डुबोएं. मानसिक तनाव ज्यादा रहेगा, इसलिए रोज 10 मिनट ध्यान या गहरी सांस जरूर लें.
उपाय के लिए नीला या काला रंग इस सप्ताह कम पहनें. शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल और काले तिल चढ़ाएं. रोज सुबह ॐ शं शनैश्चराय नमः 19 बार जप करें.