11 जुलाई से 17 जुलाई 2022 तक का सप्ताह धनु राशि वालों के बेहतरीन मौके लेकर आने वाला है. इस हफ्ते आपका भाग्य आपके साथ है. आप हर परिस्थितियों से लड़कर विजेता बनेंगे. लेकिन किसी भी काम को करने के लिए मेहनत और लगन होना चाहिए. प्रेमी या प्रेमिका के लिए ये वक्त अनुकूल है. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. लेकिन अगर आपको सारी जिम्मेदारियां खुद लेना चाहते हैं तो इससे बचें. दूसरों से भी काम कराना सीखना होगा.
आर्थिक मोर्चे पर जोखिम उठा सकते हैं-
इस हफ्ते धनु राशि के जातक आर्थिक मोर्चे पर जोखिम उठा सकते हैं. ये वक्त जातक के लिए अनुकूल है. अगर सट्टा बाजार में पैसा लगाते हैं तो ये हफ्ता आपके लिए सबसे बेहतर है. सट्टा बाजार से लाभ मिलने के योग हैं. इसके अलावा कारोबार के लिए समय अच्छा है. कम मेहनत से ज्यादा फायदा होने की संभावना है.
मिल सकता है जॉब ऑफर-
धनु राशि वालों के लिए ये हफ्ता करियर के लिए अच्छा है. करियर के लिए शुभ समय है. अचानक सफलता के योग हैं. अगर नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते जरूर कोशिश करें. नौकरी के लिए अच्छे ऑफर मिल सकते हैं.
अच्छी रह सकती है सेहत-
इस हफ्ते धनु राशि वालों की सेहत ठीक रह सकती है. मौसम में बदलाव के साथ बुखार, खांसी-सर्दी जैसी छोटी-मोटी बीमारियां से दिक्कत हो सकती है. लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी. इसलिए सेहत को लेकर धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते सोचने की जरूरत नहीं है.
प्रेम से भरा सप्ताह-
धनु राशि वालों के लिए ये हफ्ता प्रेम से भरा है. प्रेम संबंध के अनुकूल है. ये हफ्ता प्रेमी या प्रेमिका को अपने दिल की बात कहने का सबसे अच्छा समय है. पति-पत्नी के लिए वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. इस हफ्ते जीवनसाथी से बड़ा गिफ्ट मिल सकता है.
इस हफ्ते का उपाय-
इस हफ्ते में धनु राशि के जातकों को लाभ के लिए कुछ उपाय करने की जरूरत है. इस हफ्ते धनु राशि वाले गायत्री मंत्र का जाप करें और किसी निर्धन को भोजन कराएं.
ये भी पढ़ें: