17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को सेहत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस हफ्ते जातक की सेहत अच्छी रहेगी. जातक फैमिली को ज्यादा टाइम देंगे. इस हफ्ते फैमिली में जातकों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. महिला जातकों को बोलचाल और पैसों की लेनदेन में काफी सतर्क रहने की जरूरत है. जातक घर-परिवार के कामकाज में काफी सहयोग करेंगे, जिससे जातक की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
अच्छी रहेगी सेहत-
धनु राशि के जातकों की सेहत इस हफ्ते अच्छी रहेगी. जातक ऊर्जवान महसूस करेंगे. जातकों की फैमिली की सेवा करने के स्वभाव की वजह से उनको एक अलग ही नजरिये से देखा जाएगा. फैमिली में जातक का सम्मान बढ़ेगा. जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी और मानसिक शांति मिलेगी.
सतर्क रहें महिला जातक-
इस हफ्ते धनु राशि की महिला जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. महिलाओं को बोलचाल और आर्थिक लेनदेन में सतर्कता बरतने की जरूरत है. जातकों की सरलता का घर का कोई सदस्य फायदा उठा सकता है. हो सकता है कि कोई रिश्तेदार आपसे आर्थिक मदद मांगे और आप इससे इनकार भी ना कर सकें. ऐसे में सोच-समझकर फैसला लेना जरूरी है.
कामकाज में सहयोग से बढ़ेगा सम्मान-
जातकों को घर के कामकाज में सहयोग करने की जरूरत है. इससे घर में रिश्ते मजबूत होंगे. ऐसा करने से फैमिली की महिलाओं में जातक की छवि बेहतर होगी. घर की जिम्मेदारी निभाने से जातक के प्रति फैमिली के सदस्यों का प्यार और सम्मान बढ़ेगा.
करियर में होगी धीमी ग्रोथ-
जातकों के लिए ये हफ्ता करियर के लिहाज से प्रतिकूल साबित हो सकता है. जातकों का काम आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा. जातकों को इसके लिए काफी मेहनत करनी होगी. इस हफ्ते करियर में ग्रोथ धीमी हो सकती है.
धनु राशि के छात्रों के लिए ये हफ्ता पॉजिटिव रहने वाला है. इस हफ्ते छोटी-मोटी सफलताओं से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति से जरूर सलाह लें.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को शनिवार के दिन हवन करना होगा, ताकि शनि ग्रह को शांत किया जा सके. इससे जीवन में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सकता है. इससे जातक को मानसिक शांति भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: