कन्या राशि माह का राशिफल जून 2022: कन्या राशि के जातकों के लिए ये महीना मिला-जुला रहने वाला है. नवम भाव में सूर्य के साथ दशम भाव के स्वामी बुध की युति होने से ऑफिस में मुश्किलें आ सकती हैं. भाग्य आपका साथ नहीं देगा. छात्रों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बृहस्पति सप्तम भाव में मंगल के साथ होगा. अष्टम भाव में राहु के साथ शुक्र की उपस्थिति के कारण पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण रह सकता है. आपको व्यापार में नुकसान हो सकता है. राहु की शुक्र के साथ युति अनावश्यक खर्चों को जन्म देगी. आप किसी गंभीर बीमारी से मुक्त होंगे लेकिन अष्टम भाव में शनि की उपस्थिति के कारण छोटी-मोटी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं.
करियर के लिहाज से अनुकूल है महीना
कन्या राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से जून का महीना अनुकूल रहेगा. हालाँकि, कुछ चुनौतियाँ भी होंगी. भाग्य आपका साथ नहीं देगा और काम में बाधा उत्पन्न करेगा. हालांकि नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्नति के योग हैं. नौकरीपेशा जातकों का भाग्य अच्छा रहेगा. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हां. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी और सीनियर आपका सम्मान करेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी इस दौरान सफलता मिलेगी. कारोबारियों और व्यापारियों के लिए यह महीना अनुकूल रहेगा. व्यापार में मजबूती आएगी और नए रास्ते खुलेंगे. आप व्यापार के लिए नई रणनीति बनाएंगे. महीने की शुरुआत में आपको अपने लिए हुए सारे निर्णय सही लगेंगे, जबकि महीने के अंत में परिस्थितियाँ प्रतिकूल होंगी. कारोबारियों को उतार-चढ़ाव से गुजरना होगा. आप अपने काम में सुस्ती महसूस करेंगे. नए कदम उठाने को लेकर आप संशय में रहेंगे हालांकि इस समय आप आत्म निर्भर रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखेंगे.
आर्थिक जीवन औसत रहेगा
कन्या राशि के जातकों का आर्थिक जीवन औसत रहेगा. शुक्र और राहु की युति होने से अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. नए व्यवसाय के परिणाम प्रतिकूल रहेंगे. किसी पुराने सौदे के रद्द होने से नुकसान हो सकता है. निवेश करना आपके लिए जोखिम भरा रहेगा. अगर आपने शेयर बाजार में निवेश किया है तो धैर्य रखें. शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान शेयर बेचने या खरीदने से नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा कर्मचारियों को आर्थिक लाभ होगा. अटका हुआ पैसा वापस आएगा. आपके प्रमोशन से आय में वृद्धि होगी. इस दौरान अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. महीने के उत्तरार्ध में स्थिति बेहतर होगी और व्यापार में लाभ होगा. विदेशी धन भी मिल सकता है.
स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें
स्वास्थ्य की दृष्टि से कन्या राशि के जातकों के लिए यह औसत महीना रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं. आप खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हो सकते हैं. इस दौरान मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. काम या पारिवारिक दबाव आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. इस दौरान आपको अनिद्रा की समस्या भी हो सकती है और पेट संबंधी रोग आपको परेशान कर सकते हैं. आपको एक कठोर दैनिक दिनचर्या बनाए रखने की सलाह दी जाती है. समय पर सोने और खाने की आदत डालें. अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सुबह की सैर, योग या ध्यान करें. इस दौरान छोटी-मोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. इस समय आने वाली किसी भी समस्या का निदान आसानी से हो जाएगा. शनि की अपनी राशि में होने से आप बड़ी से बड़ी मुसीबतों को आसानी से चकमा देंगे.
प्रेम सम्बन्धी मामलों में चुनौतियों का सामना
कन्या राशि के जातकों को इस माह प्रेम सम्बन्धी मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. शनि छठे भाव में वक्री हो जाएगा, जिससे मुश्किलें आ सकती हैं. इस महीने अपने रिश्ते में वफादार रहें, नहीं तो आपके प्रेम जीवन में परेशानी आ सकती है. पार्टनर से कुछ भी न छुपाएं और खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करें. किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप भी आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. लवमेट्स को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपसी विश्वास बढ़ेगा और कई जातक प्रेम विवाह की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. शादीशुदा जातकों के लिए जून औसत रहेगा. सप्तम भाव में बृहस्पति और मंगल की उपस्थिति के कारण जीवन साथी से रिश्ते खट्टे-मीठे रह सकते हैं. इस दौरान विनम्र रहें और वाक्पटुता का प्रयोग करें. हो सके तो पार्टनर के साथ किसी अच्छी जगह घूमने जाएं. जीवनसाथी पर खर्चा हो सकता है. दांपत्य जीवन में काम के दबाव को न आने दें. तनाव से दूर रहें और अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं.
पारिवारिक वातावरण अशांत रहेगा
कन्या राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन चुनौतियों से भरा रहेगा. अष्टम भाव में शुक्र और राहु की युति होने से पारिवारिक वातावरण अशांत रहेगा. छोटी-छोटी बहस बड़े विवाद का कारण बन सकती है. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान कोई भी गलत बात बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. घर में खुशनुमा माहौल बनाए रखने की कोशिश करें और बड़ों की सलाह मानें. हालांकि अव्यवस्थाओं के बीच भी आनंदमय क्षण रहेंगे. कोई युवा सदस्य घर में एकता बनाए रखने का प्रयास करेगा. पारिवारिक मामलों में बाहरी लोगों को दखल न देने दें. घर में नकारात्मक भावनाओं को पनपने न दें. आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. अपने भाई-बहनों के साथ अधिक समय बिताएं और भावनात्मक रूप से उनका समर्थन करें.
सलाह
कन्या राशि वालों को सलाह दी जाती है कि शनिवार के दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें. देवी दुर्गा के मंत्र का जाप करें- "ॐ दुं दुर्गायै नमः". बुधवार के दिन गाय को साबूत मूंग अपने दोनों हाथों से खिलाएं. आवारा कुत्तों को खाना खिलाएं.