
मेष राशि वालों के लिए जून के महीने की शुरुआत कुछ समस्याओं के साथ होगी, लेकिन धीरे-धीरे आप इसमें समाधान पाने में सफल हो जायेंगे. इस महीने कुछ भी करें तो अपने माता-पिता से सलाह जरूर लें. करिअर-कारोबार में प्रगति के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन आपके लिए कई नए रास्ते खुलने वाले हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से आपका महीना थोड़ा उथल-पुथल रह सकता है. इसके अलावा आपको भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है और सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे. ये महीने आपके व्यवसाय के हिसाब से अति उत्तम रहने वाला है.
परिवार की ओर से मिलेंगे मिश्रित परिणाम
मेष राशि वालों के लिए जून का महीना परिवारिक दृष्टि से मिश्रित परिणामों वाला रहने वाला है. जहां आपको हर चीज़ में अपने परिवारवालों का भरपूर साथ मिलने वाला है तो वहीं पिता से भी कुछ बातों को लेकर अनबन होने की संभावना है. माता के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्क्त आ सकती है. वे बीमार हो सकती हैं, इसलिए उन्हें परेशान करने और मानसिक कष्ट न दें. अगर पहले से ही आपकी मां बीमार हैं और उनका कोई इलाज चला रहा है, तो डॉक्टर के सम्पर्क में जरूर रहें.
व्यापार और नौकरी में मिलेगा वरिष्ठ लोगों का साथ
व्यापार के लिहाज से जून के महीने में आपका एक जगह मन नहीं टिकेगा. फायदा पाने की चाहत में आप दूसरी जगह भी हाथ-पैर मार सकते हैं. हालांकि, ऐसे मामलों में घरवालों के साथ विचार-विमर्श जरूर करें, इससे आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलेगा. आपको अपने बिजनेस में कुछ घाटा भी हो सकता है.
वहीं, जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं, उन लोगों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. उनके काम की तारीफ भी होगी. साथ ही जो लोग प्राइवेट जॉब कर रहे हैं उनके लिए भी ये महीना अच्छा रहने वाला है. करियर के लिहाज से आप इस महीने काफी मेहनत भी करेंगे.
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अपनी पढ़ाई पर दे ध्यान
जो छात्र स्कूल में पढ़ रहे हैं उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पढ़ाई में नुक्सान हो सकता है. इससे जो परिणाम आप चाहते हैं वैसे नहीं मिलेंगे. पढ़ाई के लिए अपने माता-पिता से जरूर बात करें और उनकी सलाह लें. इसके अलावा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को नए अवसर मिल सकते हैं.
जो बच्चे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें आगे के लिए रणनीति बनाने में सफलता मिलेगी. बस इस पूरी प्रक्रिया के दौरान खुद पर विश्व रखें.
लव लाइफ में हो सकता है फिर से सुधार
जून का महीना आपकी लव लाइफ के लिए ठीक रहने वाला है. इस दौरान अगर आपका अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव चल रहा है तो वो इस महीने खत्म हो जायेगा. अपने पार्टनर के लिए आपका विश्वास औरभी ज्यादा बढ़ेगा. इस महीने आप दोनों अपने भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे.
वहीं, वो लोग जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है, और जो लोग सिंगल हैं उन्हें एक अच्छा साथ मिल सकता है. हालांकि, ज्योतिष के मुताबिक आप इसमें जल्दबाज़ी न करें. अपने रिश्ते को समय जरूर दें.
स्वास्थ्य का रखें ख्याल
स्वास्थ्य के लिहाज से उथल-पुथल रहेगा
जून का महीना मेष राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के हिसाब से थोड़ा उथल-पुथल रहने वाला है. जहां एक दिन आप अच्छा महसूस करेंगे, वहीं दूसरे ही दिन आपको कोई बीमारी हो सकती हो. हालांकि, कोई गंभीर बिमारी नहीं होने वाली है, आपको छोटी-मोटी बीमारी हो हो सकती है. ध्यान रखें कि अगर आपको ज्यादा गुस्सा है तो इसे किसी पर भी उतारने से बचें. बेवजह के वाद-विवाद में न फंसे.
इस बातों का ध्यान रखें खास ख्याल
-शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आप 10 मिनट के लिए ॐ मंत्र का जाप करें. इसके साथ योग भी कर सकते हैं. कुल 10 मिनट के लिए कपालभाती और 10 मिनट के लिए अनुलोम-विलोम से भी आप स्वस्थ रहेंगे.
-रात में सोने से पहले एकांत जगह जाएं और वहां बैठकर 10 से 20 मिनट के लिए ध्यान करें.
-हर मंगलवार को सुबह और शाम को हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या अगर हनुमान मंदिर जा सकते हैं तो वहां होकर आएं.
-समय समय पर गरीबों में दान करते रहें या भूखों को भोजन खिलाएं.