Cancer Weekly Horoscope 06-12 March 2023: कर्क वालों के लिए मिलजुला रहेगा सप्ताह, धन संबंधी मामलों में बरतें विशेष सावधानी

Kark Saptahik Rashifal: इस सप्ताह (06-12 मार्च 2023) कर्क वालों को सफलता पाने के लिए दूसरों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. धन संबंधी मामलों में थोड़ा ज्यादा सतर्क रहें. कर्क राशि के जातकों के लिए 06 मार्च- 12 मार्च 2023 तक का समय कैसा रहेगा, और डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope) 06 मार्च 2023 से 12 मार्च 2023
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST
  • आप खुद को उपेक्षित महसूस करेंगे.

कर्क राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस समय किसी भी काम में सफलता पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. कारोबार से जुड़े लोग पैसे के लेन देन में सावधान रहें. इस सप्ताह कोई बड़ा खर्च हो सकता है. इस समय पैसे से जुड़ा कोई काम या नया निवेश शुरू न करें, आपका पैसा फंस सकता है. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें.

इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य औसत से काफी बेहतर रहने वाला है जिससे आप स्वस्थ जीवन का आनंद उठा पाएंगे. साथ ही यदि आप लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित हैं तो इस समय आपको उससे छुटकारा मिल जाएगा. आर्थिक दृष्टि से यह समय आपको बेहतर दिशा और अवसर प्रदान करेगा. इस सप्ताह आपको धन की बचत या संचय करने में आपके परिवार का सहयोग मिलेगा. इस सप्ताह आपके मित्र या घनिष्ठ मित्र आपकी सलाह या सुझावों को अधिक महत्व नहीं देंगे. इस वजह से आप खुद को उपेक्षित महसूस करेंगे. आप मानसिक तनाव के शिकार भी हो सकते हैं. इस सप्ताह आप काम में उत्साह और ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. इससे आपके करियर पर असर पड़ेगा. ऐसे में आप अपनी खोई हुई ऊर्जा और उत्साह को वापस पाने के लिए कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा संगीत सुन सकते हैं. जो छात्र विदेश जाने की सोच रहे थे, उन्हें इस सप्ताह धैर्य बनाए रखने और अपनी मेहनत जारी रखने की जरूरत है. चूंकि ग्रहों की स्थिति के अनुसार, सप्ताह के अंत तक कड़ी मेहनत के बाद ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे.

उपाय: 
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा भला बीते तो प्रतिदिन 44 बार “ॐ मांडय नमः” का जाप करें. इसके अलावा प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें.

 

Read more!

RECOMMENDED