कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (10-16 नवंबर 2025) मिलाजुला रहेगा. इस सप्ताह किसी भी कार्य में ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो फल जरूर मिलेगा. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खबर मिलने की संभावना है. इस सप्ताह पैसों को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, फिर भी अपने खर्चों पर ध्यान रखें.
हर दिन करें योग और व्यायाम
आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में राहु ग्रह के उपस्थित होने से इस सप्ताह आप खुद को बीमार महसूस कर सकते हैं. पिछले कुछ हफ्तों से कार्यक्षेत्र पर बढ़ता काम का दबाव और बोझिल कामकाज आपको थका देगा, जिससे आपको अब परेशानी होगी. ऐसे में आप ऑफिस और घर की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर चलें.यदि आप ज्यादा तनाव लेंगे तो ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. इस सप्ताह जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक या तली चीजों से दूरी रखें. हरी सब्जियां, मौसमी फल का सेवन करें. घर का बना खाना ही खाएं. हर दिन योग और व्यायाम करें.
न करें नशीले पदार्थों का सेवन
कर्क राशि के जातक नशीले पदार्थों को सेवन नहीं करें. ऐसी संभावना है कि इस सप्ताह आपका शराब या किसी तरह के अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करना धन हानि करा सकता है. क्योंकि संभव है कि आप नशे की हालत में अपना कोई कीमती सामान कही खो दें, जिसका आपको बाद में पछतावा होगा.
बड़ा निर्णय लेने से पहले घर के सदस्यों की जरूर लें राय
इस सप्ताह यदि आप कोई बड़ा निर्णय लेना चाह रहे हैं तो इस फैसले को लेने से पहले घर के सदस्यों की जरूर राय लें. क्योंकि केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में स्थित होंगे. संभव है कि आपका अपना फैसला कुछ परेशानी खड़ी कर सकता है. ऐसे में बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें और घर के बड़ों के अनुभव का लाभ उठाते हुए हर फैसले में उनकी सलाह लें.
ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचें
नौकरी पेशा लोगों को इस सप्ताह ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए. अन्यथा आप खुद को ऑफिस पॉलिटिक्स में फंसा सकते हैं. इससे आपकी छवि को नुकसान हो सकता है. यह सप्ताह व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा है. इस सप्ताह कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल या कंस्ट्रक्शन से संबंधि व्यापार करने वालों को अच्छा-खासा मुनाफा होगा. इस सप्ताह बेरोजगार लोगों को इंटरव्यू कॉल आ सकते हैं. सरकारी नौकरी वालों के लिए ट्रांसफर या लोकेशन चेंज के संकेत हैं. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को वेतनवृद्धि या बोनस जैसी अच्छी खबर मिल सकती है.
दांपत्य जीवन रहेगा अच्छा
इस हफ्ते प्यार के मामले में कई नए मोड़ आएंगे. सिंगल पुरुषों को इस हफ्ते किसी खास व्यक्ति से मिलने का अवसर मिल सकता है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. आप घर के सदस्यों के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. इस सप्ताह कर्क राशि वालों की धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. विद्यार्थी इस सप्ताह अपने गुरुओं के ज्ञान का लाभ उठाते हुए उनकी मदद व सहयोग लेने में बिलकुल भी न हिचकिचाएं.
उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें.