Taurus Weekly Horoscope
Taurus Weekly Horoscope वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (10-16 नवंबर 2025) मिश्रित फलदायी रहेगा. इस सप्ताह जहां बिजनेस में लाभ मिलेगा, वहीं ऑफिस में आपको मेहनत का फल मिलेगा. कई स्रोतों से धन का आगमन होगा. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इस सप्ताह किसी को भी पैसा उधार न दें, नहीं तो बाद में आपको परेशानी हो सकती है.
सेहत का रखें ध्यान
वृषभ राशि वालों की सेहत इस सप्ताह कुल मिलाकर अच्छी रहेगी. मौसमी बीमारियों को छोड़कर कोई बड़ी बीमारी पेरशान नहीं करेगी. इस सप्ताह अपने ओरल हेल्थ पर ध्यान रखें. इस सप्ताह अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. घर का बना खाना ही खाएं. हर दिन योग और व्यायाम करें.
आर्थिक स्थिति होगी और बेहतर
इस सप्ताह शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे. इसके चलते आपको ये बात समझनी होगी कि यदि आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीके से इस्तेमाल करें तो वह काफी लाभदायक साबित होगी.आपकी आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी.
काम की बॉस करेंगे सराहना
यदि आप इस सप्ताह व्यवसाय में किसी नए भागीदार को जोड़ने का विचार कर रहे हैं, तो इस सप्ताह जरूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य की जांच अपने तरीके से अच्छी तरह कर लें. इसके बाद ही किसी भी निर्णय पर पहुंचे क्योंकि केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में मौजूद होंगे.इस सप्ताह व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा लाभदाय साबित हो सकती है. यह सप्ताह प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री के लिए काफी अच्छा है. इस सप्ताह बिजनेस में विस्तार के योग बन रहे हैं. वृषभ राशि के वैसे जातक जो नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. आपके काम की बॉस सराहना करेंगे. इस सप्ताह आपको किसी विशेष कार्य के लिए सम्मान या नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
घर के सदस्यों की जरूरतों का रखें ध्यान
आप हमेशा अपने बारे में और अपनी जरूरतों को लेकर ही कई निर्णय लेते हैं लेकिन इस सप्ताह आपको खुद के बारे में ज्यादा न सोचते हुए, घर के दूसरे सदस्यों की जरूरतों पर भी अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी. ऐसे में कोई भी योजना बनाते समय उनकी जरूरतों को नजरअंदाज करने से बचें.
लव लाइफ रहेगी अच्छी
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ इस सप्ताह अच्छी रहेगी. लव पार्टनर के साथ प्रेम संबंध और बढ़ेगा. आपसी विश्वास और मजबूत होगा. इस सप्ताह प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे का साथ अधिक से अधिक समय व्यतित करें, एक-दसरे की उपलब्धियों की तारीफ करें. इस सप्ताह दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
विद्यार्थी रखें इन बातों का ध्यान
इस सप्ताह हायर एजुकेशन के लिए प्रयासरत छात्र-छात्राओं को बड़ी सफलता मिलेगी. वैसे विद्यार्थी जो प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए है यह सप्ताह अधिक मेहनत करने वाला रहेगा. उसके बाद ही उन्हें सफलता मिलेगी. यदि किसी भी विषय को पढ़न-समझने में परेशानी आए तो आप अपने बड़े भाई-बहन या अपने शिक्षकों की मदद ले सकते हैं. युवाओं के लिए यह सप्ताह आत्मविश्वास और प्रगति का है.
उपाय: किसी भी समस्या से छुटाकार पाने के लिए प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें. शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा करें और खीर का भोग लगाएं. वृषभ राशि वालों के लिए शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी है.