Cancer Weekly Horoscope 13-19 October 2025: कर्क राशि वालों की इस सप्ताह आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी, बस अपने खर्चों पर रखें ध्यान, भाग्य देगा हर कार्य में साथ 

Karka Saptahik Rashifal: कर्क राशि के जातकों की इस सप्ताह आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी लेकन उन्हें अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा. फिजूलखर्ची से परेशानी हो सकती है. कर्क राशि वालों का सेहत इस सप्ताह अच्छा रहेगा. 

Cancer Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (13-19 अक्टूबर 2025) मिश्रित रहेगा. इस सप्ताह आपका भाग्य साथ देगा. ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो हर कार्य में सफलता मिलेगी. कर्क राशि के जातकों की इस सप्ताह आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी लेकन उन्हें अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा. फिजूलखर्ची से परेशानी हो सकती है.

सेहत रहेगा अच्छा 
कर्क राशि वालों का इस सप्ताह सेहत अच्छा रहेगा. छोटी-मोटी मौसमी बीमारियों के अलावा कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेगी. हर दिन योग और व्यायाम करें. बाहर का खाना खाने से बचें. इस सप्ताह समय पर सोएं और पर्याप्त पानी पिएं. देर रात तक मोबाइल या लैपटॉप पर काम करने से बचें. 

परिवार से राय लेकर ही खर्च करें पैसे 
इस सप्ताह शनि ग्रह चंद्र राशि के नौवें भाव में विराजमान होंगे. इससे कर्क राशि वालों कि आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इस सप्ताह बड़ी खरीदारी से बचें और रोजाना थोड़ी बचत करें. इस सप्ताह आपको पैसे बचाने या संचय करने में अपने परिवारवालों का साथ मिलेगा. घर के खर्चों में परिवार से राय लेकर ही पैसा खर्च करें. यदि कोई ऑफर या बिल मिले तो शर्तें ध्यान से पढ़ें. इस सप्ताह किसी को भी पैसा उधार न दें. इस सप्ताह आप अपने द्वारा किए गए पिछले निवेशों को मजबूत करने, अपने आने वाले भविष्य के लिए उचित योजना और रणनीति बनाने में, अपने प्रयास करते दिखाई देंगे. ऐसे में किसी भी महत्वपूर्ण काम को करने से पहले विशेषज्ञों, पिता या किसी भी पितातुल्य इंसान से सलाह अवश्य लें.

सोच-समझकर करें वादा 
आप प्रायः अपनी क्षमता से अधिक का वादा दूसरों को कर बैठते हैं, जिससे आप स्वयं को न चाहते हुए भी मुसीबत में फंसा देते हैं लेंकिन इस सप्ताह आपको ऐसा करने से बचना होगा. अन्यथा आप अपनी प्रमाणिकता खो भी सकते हैं इसलिए उसी कार्य का वादा करें, जिसे आप पूरा करने की क्षमता रखते हैं. इस सप्ताह छोटे कामों पर ध्यान दें और एक काम खत्म करने के बाद ही दूसरा शुरू करें. सहकर्मी और सीनियर आपकी मेहनत और मदद को नोटिस करेंगे. यदि कोई प्रोजेक्ट धीमा चले तो उसे छोटे हिस्सों में बांटकर पूरा करें. इस सप्ताह दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. 

...तो मिल सकती है सफलता
यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको इस समयावधि में मेहनत करनी होगी. हालांकि इस दौरान भाग्य आपका ही साथ देगा, जिससे आप जो भी विषय पढ़ेंगे उसे याद रखने में आपको सफलता मिलेगी. इस सप्ताह प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को सफलता मिलने के योग हैं.

उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें.


 

Read more!

RECOMMENDED