कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह (5 जनवरी से 11 जनवरी 2026) सुख और दुख दोनों समान रूप से मिलेंगे. इस सप्ताह कर्क राशि वालों के जीवन की गाड़ी कभी सरपट दौड़ेगी तो कभी अचानक उस पर ब्रेक लग जाएगा. इस सप्ताह कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता प्राप्त होगी. नौकरी और व्यापार सभी में अपना शत प्रतिशत योगदान दें. कोताही न बरतें.
सेहत का रखें ध्यान
इस सप्ताह राहु महाराज आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में रहेंगे. ऐसे में आप मानसिक शांति के लिए शरीर को तनाव देने की जगह, तनाव के कारणों का पता लगाकर, उसका समाधान करें. इस सप्ताह तनाव से मुक्त रहने का प्रयास करें. इस सप्ताह कोई बड़ी बीमारी तो परेशान नहीं करेगी फिर भी सेहत का अच्छी तरह से ध्यान रखें. हर दिन योग और व्यायाम करें. पौष्टिक भोजन का सेवन करें. मौसमी फल अधिक खाएं.
पैसा न दें उधार
केतु महाराज इस सप्ताह दूसरे भाव में उपस्थित रहेंगे. ऐसे में आप जल्दी धन कमाने के लिए कोई भी शॉर्टकट तरीका न अपनाएं. यदि आप ऐसा करेंगे तो कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. इससे आपकी छवि को काफी नुकसान पहुंच सकता है. धन हानि भी हो सकती है. इस सप्ताह किसी को भी पैसा उधार न दें. यदि आप पैसा उधार देंगे तो यह अटक सकता है. इस सप्ताह बड़ी खरीदारी न करें. पैसा बेवजह न खर्च करें.
न लें बहुत अधिक तनाव
इस सप्ताह कर्क राशि वालों को करियर को लेकर मानसिक तनाव परेशान करेगा. इससे कार्यक्षेत्र पर खुद को केंद्रित रखने में परेशानी होगी. इससे आपकी कार्य क्षमता प्रभावित होगी. इतना ही नहीं वरिष्ठों का दबाव भी आप पर बढ़ेगा. ऐसे में बहुत अधिक तनाव न लें. ऑफिस में हर किसी से शांति से बातचीत करें. यदि आप कोई आइडिया साझा करते हैं तो उसे आराम से समझाएं. खुद पर ज्यादा काम का बोझ न डालें और अपने समय की कद्र करें. करियर हो या फिर कारोबार कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय घर के बड़े बुजुर्गों से सलाह जरूर लें.
दांपत्य जीवन रहेगा अच्छा
कर्क राशि वाले इस सप्ताह घर-परिवार के सदस्यों के साथ सामंजस्य बैठाने की पूरी कोशिश करते दिखाई देंगे. संभावना है कि इसमें उन्हें सफलता मिलेगी. इससे उन्हें घर-परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने और घरेलू मुद्दों पर अपनी सलाह देने का अवसर मिलेगा. इस सप्ताह कर्क राशि वालों का धार्मिक कार्यों में मन खूब लगेगा. इस सप्ताह दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.
विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता
कर्क राशि के वैसे जातक जो पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह सफलता मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम आएंगे. इस सप्ताह खुद को सर्वोपरि न समझते हुए विषयों को समझने में दूसरो की मदद लेने की भी आवश्यकता होगी. क्योंकि तब जाकर आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
1. सुबह कोई शांत करने वाले मंत्र का जाप करें.
2. पूजा में दूध या सफेद फूल अर्पित करें.
3. सुबह उठते ही हनुमान जी को प्रणाम करें.
4. इस सप्ताह भाग्यशाली रंग पीला और शुभ अंक 9 है.